क्राइम

गोरखनाथ मंदिर व गृहमंत्री का करीबी बताने वाले जालसाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 01 अगस्त ( हि.स.)। खुद को गोरखनाथ मंदिर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी बताने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी कर रही है। टीम के सदस्यों ने कुशीनगर जिले से एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जालसाज पुलिस अधिकारियों को फोन कर गुमराह करता था। साइबर सेल के प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। फरवरी माह में एक व्यक्ति ने डॉ. श्री पति मिश्र को फोन कर खुद को गोरक्षनाथ मंदिर का करीबी बताते हुए एक मामले में पैरवी की थी। उसका ऑडियो क्लिप शुक्रवार को वायरल हो गया। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल को जांच सौंपी। साइबर सेल की जांच में उक्त व्यक्ति गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित न होकर जनपद कुशीनगर में शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी है। वह अपने को कभी पत्रकार बनकर, कभी गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित बताकर और कभी केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के आवास का व्यक्ति बताकर पुलिस अधिकारियों को फोन करता रहता था। वह नीली बत्ती की गाड़ी में गनर लेकर चलता था। जिससे लोग उस पर शक नहीं कर पाते थे। जांच में आरोपी का गनर भी फर्जी मिले हैं। साइबर सेल के प्रभारी मुकेश कुमार मिश्र की तहरीर पर देवरिया सदर कोतवाली में अखिलानन्द राव उर्फ राजा राव पुत्र रामप्यारे राव निवासी कसया कुशीनगर के विरुद्ध धारा 186, 177, 419, 420, 500 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइक ब्रांच की टीम को एसपी ने लगाया है। टीम के सदस्यों ने शनिवार को कुशीनगर के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी किया। पुलिस ने कुशीनगर से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in