ghaziabad-five-arrested-including-foreign-nationals
ghaziabad-five-arrested-including-foreign-nationals 
क्राइम

गाजियाबाद : विदेशी नागरिक समेत पांच गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद,01 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मेट्रोमोनियल साईट पर फर्जी आईडी बना खुद को डॉक्टर, इंजिनियर व हाई प्रोफाइल व्यक्ति बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह का संचालन कर रहे एक विदेशी नागरिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने बिहार की रहने वाली महिला वैज्ञानिक को शादी का झांसा देकर सात लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि बिहार की रहने वाली महिला वैज्ञानिक ने शिकायत की थी कि मेट्रोमोनियल वेबसाईट (जीवनसाथी.कॉम व शादी.कॉम) आदि पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी आईडी बनाकर खुद को विदेशी नागरिक बताकर उससे सम्पर्क किया था। तकरीबन तीन से चार महीने पहले बातचीत के दौरान ठगों ने विदेश में शादी कराने का लगातार झांसा देकर व ज़रूरत बताकर सात लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये ऐंठने के बाद ठगों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे। इसके बाद उसे आभास हुआ कि वह ठगी व फर्जीवाड़े की शिकार हो गई हैं। पीड़ित महिला ने आरोपितों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की थी। इन गिरोह को पकड़ने के लिए सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की टीमों को लगाया गया। पुलिस ने जाल बिछाकर एक विदेशी नागरिक सहित पांच आरोपितों में अक्षय तलवार, याज़िद अबेदोह, प्रिंस, अजीत सिंह व मनीष कुमार को जिला एमएमजी अस्पताल के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तीन फर्जी पैन कार्ड, 42 एटीएम कार्ड, 23 चेकबुक, 15 पासबुक, 3 वोटर आई कार्ड, 7 आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट, 4 फर्जी मोहर आदि बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग मेट्रोमोनियल वेबसाईट पर फर्जी आईडी बना कर खुद को डॉक्टर, इंजीनियरिंग व हाई प्रोफाइल व्यक्ति बताकर शादी का झांसा देते थे। उसके बाद पीड़ित को झांसा देकर उसे महंगे गिफ्ट देने के लिए इंडिया आने का भरोसा देते। इसके बाद वह खुद को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने व आवश्यकता की बात कर अपने साथियों के अलग-अलग खातों में इंडियन करंसी के रूप में रुपये ट्रान्सफर करा लेते थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in