gangs-busting-online-betting-on-ipl-cricket-match-four-bookies-arrested
gangs-busting-online-betting-on-ipl-cricket-match-four-bookies-arrested 
क्राइम

आईपीएल किक्रेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: चार सटोरिया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आईपीएल किक्रेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार स्टोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एलईडी,लेपटॉप,मोबाइल,लाईन बॉक्स सहित करोडों रुपये का हिसाब-किताब जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि शास्रीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष नगर शॉपिंग सेन्टर स्थित मकान नंबर 76,77 के चौथी मंज़िल के फ्लैट नंबर 402 पर राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच चल रहा आईपीएल किक्रेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया और गठित द्वारा सुभाष नगर शॉपिंग सेन्टर स्थित मकान नंबर 76,77 के चौथी मंज़िल के फ्लैट नंबर 402 पर दबिश देकर सट्टा लगा रहे संजीव वैष्णव(24)निवासी संजय नगर शास्त्रीनगर ,भैराराम(24)निवासी ग्राम फोगा जिला चुरू हाल सुभाष नगर शॉपिंग सेन्टर शास्त्रीनगर ,सुरेन्द्र सिंह (39)निवासी फतेहपुर जिला सीकर सहित इस गिरोह का मास्टरमाइंड कन्हैयालाल शर्मा उर्फ कान्हा (39) निवासी सरदारशहर जिला चूरू को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि करोडों रूपये का सट्टे का हिसाब सहित मौके पर एलईडी,लेपटॉप,मोबाइल,लाईन बॉक्स और सट्टा उपकरण बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप