fraud-of-one-million-in-the-name-of-investing-money-in-wine-stock-market-from-military-personnel
fraud-of-one-million-in-the-name-of-investing-money-in-wine-stock-market-from-military-personnel 
क्राइम

सैन्यकर्मी से वाइन स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करने के नाम पर दस लाख की ठगी

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 03 अप्रेल (हि.स.)। रातानाडा ऑफिसर मैस में रहने वाले एक सैन्यकर्मी से अंजान शख्स ने दस लाख की ठगी कर ली। उससे ऑन लाइन चलने वाली एक कंपनी इनवेस्ट इन वाइन स्टॉक मार्केट ऑफ लाइव इएक्स में अच्छे मुनाफे का झांसा दिया गया। एक माह गुजरने के बाद भी उसे कंपनी की तरफ से काम नहीं दिलाया गया। बदमाश ने अब अपना फोन भी बंद कर दिया है। पीडि़त सैन्यकर्मी की तरफ से रातानाडा थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट मेें रिपोर्ट दी गई है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी स्थित पिथड़ावास हाल आफिसर मैस एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में रहने वाले मनोज यादव पुत्र सज्जन सिंह यादव ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत माह उसके मोबाइल पर कॉल आया और उसने उसको इनवेस्ट इन वाइन स्टॉक मार्केट ऑफ लाइव इएक्स में होना बताया। फिर इसमें रुपये इनवेस्ट करने के नाम पर झांसे में लिया और धीरे धीरे कर उससे दस लाख रुपये ऐंठ लिए। 5 मार्च से लेकर 29 मार्च तक रकम ली गई। मगर अब तक कोई कार्य नहीं मिला। बदमाश ने अपना फोन भी बाद में बंद कर डाला। दस लाख रूपये बदमाश के बताए अनुसार खाते में ट्रांसफर करता रहा। पुलिस ने अब इसमें पड़ताल आरंभ की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप