four-miscreants-masked-at-the-tip-of-pistol-robbed-the-petrol-pump-worker
four-miscreants-masked-at-the-tip-of-pistol-robbed-the-petrol-pump-worker 
क्राइम

पिस्तोल की नोक पर नकाबपोश चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटे रुपये

Raftaar Desk - P2

जयपुर,21 फरवरी (हि.स.)। मुहाना थाना इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाश न्यू सांगानेर रोड पर स्थित राजावत पेट्रोल पंप पर पिस्तोल की नोक पर कर्मचारी से 23 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी में सामने आया कि घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। इसमें नजर आए हुलिए के आधार पर पुलिस बदमाशों को चिन्हित कर उनको तलाश कर रही है। थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड पर स्थित राजावत पेट्रोल पंप पर देर रात एक कर्मचारी वीरेंद्र सिंह फिलिंग पंप पर बैठा था। रात करीब 1 बजकर 14 मिनट पर पहले एक स्कूटी पंप पर आकर रुकी। इसके बाद दूसरी स्कूटी भी आ गई। इन दोनों पर दो-दो युवक थे,जिन्होंने अपना चेहरा नकाब और टोपी से कवर कर रखा था। स्कूटी के रुकने पर पेट्रोल पंपकर्मी पेट्रोल भरवाने वाला युवक समझकर उठा। तभी स्कूटी सवार एक बदमाश नीचे उतरा। उसने कपड़ों में छिपा रखी पिस्टल निकाली और पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तान ली। इससे वह घबरा गया। तभी दूसरा बदमाश भी नीचे उतरा। उसने कर्मचारी से बैग और उसकी जेब में रखी नकदी और मोबाइल छीनी और फरार हो गए। वारदात के दौरान कर्मचारी वीरेन्द्र के पास से 23 हजार रुपये की नकदी थी। यह पूरी वारदात महज 20 सेकंड में हो गई। बदमाशों के फरार होने के बाद कर्मचारी दौड़ते हुए ऑफिस में पहुंचा। वहां फोन कर पेट्रोल पंप संचालक और पुलिस को सूचना दी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप