four-members-of-end-vehicle-vehicle-thief-gang-arrested-nine-motorcycles-recovered
four-members-of-end-vehicle-vehicle-thief-gang-arrested-nine-motorcycles-recovered 
क्राइम

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिलें बरामद

Raftaar Desk - P2

गोंडा, 17 फरवरी (हि.स.) पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें, इंजन और तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्त राजेश कुमार पांडे, राजन उर्फ़ शांति, विजय शुक्ला और ताहिर अली है। पकड़े गए अभियुक्त मनिकापुर तथा खोडारे थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे। मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अशरफाबाद के जंगल में कुछ लोग मोटरसाइकिल का इंजन खोल रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से चार और निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिलें बरामद की। मोटरसाइकिलों के चार इंजन और दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान इन अभियुक्तों ने बताया कि मोटरसाइकिलों के पार्ट्स और नंबर प्लेट बदलकर अन्य जनपदों में बेच देते थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in