four-lakh-looted-by-shooting-csp-operator-in-broad-daylight-in-begusarai
four-lakh-looted-by-shooting-csp-operator-in-broad-daylight-in-begusarai 
क्राइम

बेगूसराय में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख की लूट

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 08 जून (हि.स.)। बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक को गोली मारकर लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित आईडीबीआई बैंक के नजदीकी की है। घायल सीएसपी संचालक वीरपुर पूर्वी निवासी संजीत कुमार राय उर्फ लालो राय है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल सीएसपी संचालक के भाई ने बताया कि संजीत उर्फ लालो वीरपुर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। मंगलवार को वह बेगूसराय स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर जा रहा था। तभी लक्ष्मीपुर में आईडीबीआई बैंक के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर जबरदस्ती रोक कर लूटपाट शुरू कर दिया, विरोध करने पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें तीन गोली लगते ही संजीत गिर गया और बदमाश करीब चार लाख रुपया एवं कागजात आदि से भरा बैग लेकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर दौरे स्थानीय लोगों के प्रयास से गंभीर रूप से घायल संजीत को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां कि समाचार प्रेषण तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा