four-arrested-in-two-cases-of-assault-with-policemen
four-arrested-in-two-cases-of-assault-with-policemen 
क्राइम

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के दो मामलों में चार गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के दो मामले सामने आए हैं। एक मामला पालम का है, जहां तीन युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना करने पर हवलदार के साथ मारपीट की। जबकि दूसरा मामला बाबा हरिदास नगर का है, जहां गलत दिशा में कार चलाने से मना करने पर युवकों ने यातायात पुलिस के हवलदार की पिटाई कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पालम थाने में तैनात हवलदार सुरेश चंद बुधवार रात में सिपाही भीम के साथ इलाके में गश्त कर रहा था। परशुराम चौक पर तीन युवक खुलेआम शराब पी रहे थे। ऐसे में जब उन्हें सार्वजनिक स्थल पर शराब नहीं पीने और कार्रवाई करने की बात कही, तो वे भड़क गए और हवलदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके फोन को जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने तीनों को किसी तरह से काबू करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। इसी बीच थाने से गश्त कर रही एक अन्य टीम वहां पहुंची और तीनों को हिरासत में लिया। तीनों आरोपितों की पहचान मुंडका निवासी पंकज सैनी, बक्करवाला निवासी मोहित और पालम गांव निवासी जतिन के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में बाबा हरिदास नगर इलाके में यातायात पुलिस में तैनात हवलदार मनीष ने बताया कि वह नजफगढ़ सर्किल में तैनात है। देर रात उसकी ड्यूटी नांगलोई स्टैंड पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान उसने एक आई-20 कार को गलत दिशा से आते हुए देखा। कार में तीन युवक सवार थे। मनीष ने कार चालक को कार सही दिशा में चलाने के लिए कहा। इतना सुनते ही तीनों युवक कार से बाहर आए और मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद चालक ने बैक कर हवलदार पर कार चढ़ाने की कोशिश की। हवलदार ने सिपाही नीरज की मदद से चालक को दबोच लिया। इसी दौरान कार में बैठे अन्य दो आरोपित कार समेत फरार हो गए। पकड़े गए चालक की पहचान ढिचाऊं कलां निवासी संदीप के रूप में हुई। हवलदार की शिकायत पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य दो साथी की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी