क्राइम

दंपति को बंधक बनाकर लूटने के चार आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 09 जनवरी (हि.स.)। थाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को प्रीत विहार में वृद्ध दंपति को लूटने वाले चार बदमाशों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। आरोपितों से पुलिस ने लूटे गए आभूषण, नगदी, एक तमंचा, चाकू और एक कार बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चार बदमाश प्रीत विहार स्थित डीपीएस स्कूल के निकट खड़े होकर लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी सुबोध सक्सेना अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में शाहिद उर्फ शाहिल निवासी परतापुर थाना पिलखुवा, नासिकर निवासी सिखैड़ा, शहजाद और सरवर है। लुटेरों से पुलिस ने लूटे गए आभूषण, नगदी, एक तमंचा, एक चाकू, एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।ै उल्लेखनीय है कि कोतवाली स्थित प्रीत विहार के डी ब्लाॅक स्थित एक मकान में मंगलवार सुबह तीन हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। लुटेरे लगभग 40 हजार रुपये और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in