क्राइम

वन विभाग ने जब्त किया तस्करी लकड़ी

Raftaar Desk - P2

होजाई (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। होजाई जिला के लंका के चार नंबर उदाली गांव से वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में तस्करी की लकड़ी बरामद किया है। वन विभाग ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान नुरुल हक नामक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में छुपाकर रखी गयी अवैध लकड़ी बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है। अभियान के दौरान नुरुल हक मौके से फरार होने में सफल रहा। जब्त की गई लकड़ी को लंका आंचलिक वन विभाग कार्यालय में रखा गया है। वन विभाग की टीम इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in