five-patients-were-being-treated-in-unauthorized-clinics-case-filed-against-doctor
five-patients-were-being-treated-in-unauthorized-clinics-case-filed-against-doctor 
क्राइम

अनाधिकृत क्लीनिक में चल रहा था पांच मरीजों का इलाज, डॉक्टर पर केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,22 मई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजोरी में अनाधिकृत रुप से संचालित क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पांच मरीज ड्रिप लगाए हुए मिले और बड़ी तादाद में एलोपैथिक दवाएं पाई गई। पुलिस ने शनिवार को आरोपित चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार नरसिंहगढ़ अस्पताल बीईई विश्वाश (56)पुत्र बसंत नायगांवकर ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम बाजोरी निवासी डाॅ.ब्रजलाल पुत्र देवालाल सेनी के द्वारा अनाधिकृत रुप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पांच मरीज उपचाररत मिले जिनके ड्रिप लगाई गई थी। साथ ही क्लीनिक पर बड़ी तादाद में एलोपैथिक दवाओं का संग्रहण मिला। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपित चिकित्सक के खिलाफ धारा 188, उपचार तथा रजोपचार्य संबंधी पंजीकरण अधिनियम 1973 संसोधन अधिनियम 2008 की धारा 8 के तहत प्रकरण दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक