five-houses-burnt-to-ashes-in-a-short-circuit-fire
five-houses-burnt-to-ashes-in-a-short-circuit-fire 
क्राइम

शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जलकर हुआ राख

Raftaar Desk - P2

बेगूसराय, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-तीन स्थित चमथा नंबर गांव में गुरुवार को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर महतों के घर में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गई और पड़ोस के मिथलेश महतों एवं अंजली देवी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। आग की तेज लपटें देख दौड़े आसपास के लोगों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर आभूषण एवं नगदी समेत सभी संपत्ति जलकर राख हो गया। मुखिया सिंपू देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया तथा अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को अविलंब उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है।अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र