five-accused-of-robbery-of-ola-cab-driver-arrested
five-accused-of-robbery-of-ola-cab-driver-arrested 
क्राइम

ओला कैब चालक से लूटपाट करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग इलाके में चाकू मारने की धमकी देकर ओला कैब चालक से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों समेत पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान सुमीत उर्फ गौरव,रवि उर्फ गांजा,तेजपाल उर्फ बग्गी,बिट्टू उर्फ लाला और अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तेजपाल केएन काटजू मार्ग पुलिस का घोषित बदमाश है। जबकि बिट्टू उर्फ लाला और अमर सिंह लूट का सामान खरीदा करते थे। आरोपितों के कब्जे से आधा दर्जन दोपहिया वाहन,सात लूटे मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किये हैं। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद 16 वारदातों का खुलासा हुआ है। डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि बीते रविवार की शाम चार बजे केएन काटजू मार्ग इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों एक कैब चालक संजय कुमार से उसका फोन लूट लिया था। इलाके में गश्त कर रहे बीट अफसर बाबू लाल ने एक आरोपित सुमीत उर्फ गौरव को पब्लिक की सहायता से दबोच लिया था। जबकि उसका साथी फरार हो गया था। मौके पर से बरामद स्कूटी नॉर्थ रोहिणी इलाके से चोरी की गई थी। आरोपित के बाकी साथियों को पकड़ने के लिए एसएचओ बलिहार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ करने पर बाकी चार आरोपितों को भी अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी