firozabad-thousands-of-retired-railway-personnel-colluding-as-policemen
firozabad-thousands-of-retired-railway-personnel-colluding-as-policemen 
क्राइम

फिरोजाबादः पुलिसकर्मी बताकर रिटायर्ड रेलवे कर्मी से हजारों की टप्पेबाजी

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 14 मई (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार को एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी से पुलिस बनकर आये एक शातिर अपराधी ने टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला धर्म निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त श्रीकृष्ण गुरुवार को अपनी दो पहिया वाहन पर बैठकर फिरोजाबाद किसी कार्य से जा रहे थे। वह भी शिकोहाबाद के सुभाष तिराहा पुल के ऊपर पहुंचे, तभी मोटर साइकिल सवार युवक आया और उनको रोक लिया। अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर उनके वाहन की चाबी निकाल लिया और नशीला पदार्थ के नाम पर जेब की तलाश ली। श्रीकृष्ण की जेब में रखे 25,350 रुपये व आधार कार्ड और वाहन की चाबी को कब्जे में लेकर कहा कि आगे दारोगा जी चेकिंग कर रहे है, वहां आकर अपने कागज दिखाये। जब श्रीकृष्ण बताये गये स्थान मंडी के ढलान पर पहुंचे तो वहां कोई नही था। यह देख वह सन्न रह गये। तब वो समझे कि उनके साथ टप्पेबाजी हुई है। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक