fire-in-standing-crop-due-to-envy-burning-fire
fire-in-standing-crop-due-to-envy-burning-fire 
क्राइम

रंजिश के चलते लगाई खड़ी फसल में आग, जलकर खाक

Raftaar Desk - P2

अनपपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। करनपठार थानांतर्गत ग्राम पंचायत फरहदा मेडियारास गांव निवासी हकीम खान और जालिम खान के खेतों में लगी 8 एकड़ की गेंहू की फसल में आग और जलकर खाक हुए मामले में गुरूवार को पुलिस ने किसानों की शिकायत पर आरोपित गुलाब खां उर्फ सगीर पुत्र बजीर खान और रानू पुत्र बरकत खां को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किसानों द्वारा थाने में दिए गए बयान में बताया गया कि 8 एकड़ में गेहूं की फसल पककर तैयार थी, जिसे काटने की तैयारी की जा रही थी। दोनों किसानों का आरोप है कि पूर्व की लड़ाई झगड़ा में आपसी रंजिश के कारण गुलाब खां उर्फ सगीर पिता बजीर खान और रानू पिता बरकत खां ने गुरूवार को मेरी गेहूं की फसल में आग लगाकर भागते हुए यह कह रहे थे अभी तो तुम्हारे फसल में आग लगाए हैं, आगे परिवार को भी मार डालेंगे, आगजनी में परिजनों व ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी जल गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला/राजू