fire-breaks-out-at-plastic-factory-in-delhi39s-narela
fire-breaks-out-at-plastic-factory-in-delhi39s-narela 
क्राइम

दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि उन्हें रात 9.10 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली। बाहरी उत्तरी दिल्ली में एच 1373, डीएसआईडीसी, नरेला में कारखाने में आग लगने के बाद 20 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने पाया कि आग मध्यम श्रेणी की थी, जिसके बाद 2 और दमकलों को वहां भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, आग बुझाने का अभियान फिलहाल जारी है और दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिकारी किसी के घायल होने या हताहत होने के बारे में विवरण देने में असमर्थ थे। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण आग की घटना में 27 लोगों के मारे जाने के ठीक एक दिन बाद की है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम