fire-breaks-out-at-madan-mitra39s-house-in-kolkata
fire-breaks-out-at-madan-mitra39s-house-in-kolkata 
क्राइम

कोलकाता में मदन मित्रा के घर में लगी आग

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 8 जून (आईएएनएस)। पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के भवानीपुर स्थित घर के ग्राउंड फ्लोर में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। मित्रा को घर से बाहर निकालकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। इस सौ साल पुरानी इमारत में लगी आग पर दमकल की तीन गाड़ियों ने मिलकर काबू पाया। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है, जब परिवार के सदस्यों की नजर इमारत के ग्राउंड फ्लोर से आ रही धुएं पर पड़ी। परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल आए, लेकिन मित्रा जो सीओपीडी के मरीज हैं, उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। मदन मित्रा ने कहा, मैं सीओपीडी का मरीज हूं और अचानक कार्बन-डाइऑक्साइड की अधिक मात्रा मेरे अंदर आ जाने से मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे ऑक्सीजन दी और अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आग लगने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा, यह एक पुरानी इमारत है और मुझे सच में नहीं पता कि आग लगने की वजह क्या रही है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: आग शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट से लगी है। अधिकारी ने कहा, हमें भी अभी ठीक-ठीक पता नहीं है, लेकिन फिलहाल के लिए प्यूरिफायर को शार्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट का कारण माना जा रहा है। आगे की जांच की जाएगी। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस