क्राइम

एक्सपायर खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं संग्रहण करने पर दो दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर

Raftaar Desk - P2

होशंगाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही की इसी श्रखंला में बेस्ट बिफोर तिथि निकलने के बाद भी खाद्य पदार्थों का विक्रय एवं संग्रहण किये जाने पर इटारसी के आसफाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान न्यू जनता बेकरी के प्रो.संजय मोटवानी तथा इटारसी के ही जवाहर बाजार इटारसी स्थित कमल स्वीट्स के प्रो. महेश कुमार लालवानी के विरुद्ध शुक्रवार को थाना इटारसी में आपराधिक प्रकरण एफआईआर दर्ज की कार्यवाही की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल ने बताया कि 3 एव 4 जनवरी को एसडीएम मदन रघुवंशी के निर्देशन में राजस्व, नगर पालिका एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में 2 से 3 वर्ष पूर्व बेस्ट बिफोर डेट बित चुकी खाद्य सामग्री जप्त की गई थी। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रतिष्ठान कमल स्वीट्स में प्रोपराईटर द्वारा बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ जैसे फेरारी ट्रोफा क्रीमी, बटर टॉफी, राजभोग बर्फी एवं अन्य खाद्य पदार्थों का मानव उपभोग के लिए विक्रय एवं संग्रहण किया जा रहा था। जिनकी बेस्ट बिफोर डेट 2 से 3 वर्ष पूर्व की निकल चुकी थी, इसके पश्चात भी खाद्य करोबारकर्ता द्वारा मानव उपभोग के लिए जो लोक स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नही है तथा जिसके सेवन से बच्चों में गंभीर बीमारियां होने की संभावना है। इसी तरह न्यू जनता बैकरी के निरीक्षण के दौरान भी खाद्य कारोबारकर्ता संजय मोटवानी द्वारा बेस्ट बिफोर डेट के ओसमानिया बिस्कुट एवं अन्य खाद्य पदार्थों का विक्रय एवं संग्रहण अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्य दशाओं में किया जा रहा था। जिसपर कार्यवाही करते हुए उक्त खाद्य प्रतिष्ठानों के प्रोपराईटर पर 5 फरवरी को थाना इटारसी में भारतीय दंड संहिता की धारा 269 एवं 273 के तहत आपराधिक प्रकरण एफआईआर दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in