fatehpur-thieves-crossed-property-worth-lakhs-by-breaking-the-lock
fatehpur-thieves-crossed-property-worth-lakhs-by-breaking-the-lock 
क्राइम

फतेहपुर : ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की पार

Raftaar Desk - P2

- एक ही मकान में 03 किरायेदारों के कमरो के तोड़े ताले - किराना की दुकान से पच्चीस हजार रुपये की चोरी फतेहपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले में मंगलवार बीती रात दो अलग-अलग घरों में से चार लोगों के यहां ताले तोड़े गए। एक परचून की दुकान से पच्चीस हजार रुपये नकद ताला तोड़कर चोर उठा ले गये। वही दूसरे घर में तीन अलग-अलग किरायेदारों के यहां कमरों के ताले तोड़ कर 40 हजार नकद व सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार, बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली रोड स्थित मंडी समिति गली स्थित विष्णु दत्त पटेल के सूने घर में तीन अलग-अलग कमरों में रह रहे तीन किरायेदारों के कमरों के ताले आज बीती रात चोरों ने तोड़ दिए। एक किराएदार रामजी गुप्ता के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चालीस हजार नकद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक की संपत्ति उठा ले गए। पीड़ित रामजी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को अपने परिवार के साथ किसी काम से कानपुर शहर गए थे। इधर, सूना घर देखकर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली इतना ही नहीं विष्णु दत्त पटेल के घर में ही एक अन्य किराएदार शिवकरन भी रहते हैं, लेकिन वह भी अपने गांव चले गए थे। इतना ही नहीं इसी घर में गृह स्वामी विष्णु पटेल का नाती उत्कर्ष पटेल पढ़ाई करने के उद्देश्य घर के एक कमरे में रह रहा था। वह भी काफी दिनों से गांव में था। इस कारण पूरा घर सूना देखकर चोरों ने तीनों कमरों का ताला तोड़ दिया और एक कमरे से नकदी व जेवर सहित डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले गये। वही इसी घर के पास ललौली रोड मंडी समिति मोड में आलोक तिवारी की किराना की दुकान का चोरों ने ताला तोड़ दिया। गुल्लक से 25 हजार नकद चोरी कर ले गए। क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुच कर घटना की जांच कर रही है और पीड़ित लोगों से पूछताछ करके शीघ्र ही चोरों को पकड़ा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र