farrukhabad-kasganj39s-school-manager-dies-wife-and-student-injured-in-road-accident
farrukhabad-kasganj39s-school-manager-dies-wife-and-student-injured-in-road-accident 
क्राइम

फर्रुखाबाद : मार्ग दुर्घटना में कासगंज के स्कूल प्रबन्धक की मौत, पत्नी व छात्र घायल

Raftaar Desk - P2

फर्रुखाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में गुरुवार को साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर बैठे स्कूल प्रबंधक की मौत हो गई। उनकी पत्नी तथा बाइक चला रहा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाला स्कूल प्रबंधक पड़ोसी जिला कासगंज का रहने वाला है। उसका शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में रखा हुआ है। पत्नी और छात्र इसी अस्पताल में भर्ती हैं। बताते चलें कि, पड़ोसी जिला कासगंज के थाना सुनगढ़ी के गांव किसोली निवासी इसरार अहमद अपनी पत्नी भूरी (55 ) और छात्र यशपाल (18) के साथ बाइक से दवा लेने फर्रुखाबाद आ रहे थे। वह जैसे ही थाना मऊ दरवाजा के गांव कला के पास पहुंचे सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे दरोगा इंद्रपाल सिंह ने इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद पहुंचाया। जहां स्कूल प्रबंधक इसरार अहमद की मौत हो गई। उसकी पत्नी भूरी व छात्र एस पाल को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। इसरार अहमद अपने गांव में ही जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक थे। उनके मार्ग दुर्घटना में मारे जाने की सूचना उनके परिजनों को भेज दी गई है। समाचार लिखे जाने तक कोई परिजन कासगंज से यहां नहीं पहुंचा है। दरोगा इंद्रपाल सिंह का कहना है कि परिजनों के आने के बाद तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और इसरार अहमद के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ चन्द्रपाल