क्राइम

फर्रुखाबाद : ट्रक से कुचल कर एएनएम की मौत, भीड़ ने ट्रक में आग लगाई

Raftaar Desk - P2

फर्रुखाबाद, 09 जनवरी (हि .स.)। थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में शनिवार को ट्रक से कुचलकर प्रशिक्षु एएनएम की मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुईं प्रियंका (23) थाना मऊदरवाजा के ग्राम मटठा की मड़इयां नूरपुर निवासी रामनिवास यादव की पुत्री थी। वह लोहिया अस्पताल में एएनएम की ट्रेनिंग कर रही थी। वह आज पिता रामनिवास के साथ बाइक से लोहिया अस्पताल जा रही थी। जब रामनिवास ग्राम नूरपुर से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने में उनकी बाइक असंतुलित हो गई। प्रियंका बाइक से सड़क पर जा गिरी और ट्रक का पहिया उस के सिर के ऊपर से निकल गया। रामनिवास बाल बाल बच गए। जबकि उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की और ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस ड्राइवर को थाने ले गई। चौकी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। गांव के ही बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता सुनील यादव ने ट्रक से मौरम मंगाई थी। दुर्घटना स्थल के निकट सड़क पर काफी पानी भरा है। बताया गया इसी पानी से निकलने के दौरान रामनिवास की बाइक असंतुलित हो गई थी। प्रियंका की मौत पर उसकी मां शकुंतला देवी आदि परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही। बेटी की मौत पर रामनिवास पुत्री को गुड़िया कहकर बुरी तरह रोता रहा। प्रियंका के शव को देखने वालों का तांता लगा रहा। मौके पर प्रधान श्रीकृष्ण सिंह एवं उनका पुत्र अंशु चौहान मौजूद रहे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष मऊ दरबाजा ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/दीपक-hindusthansamachar.in