farrukhabad-30-thousand-looted-after-beating-liquor-salesman
farrukhabad-30-thousand-looted-after-beating-liquor-salesman 
क्राइम

फर्रुखाबाद : शराब सेल्समैन को मारपीट कर 30 हजार लुटे

Raftaar Desk - P2

लूट की घटना छिपा रही पुलिस फर्रुखाबाद, 28 जून (हि.स.)। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शराब ठेका बंद करके घर जा रहे सेल्समैन लुटेरों से 30 हजार रुपये लूट लिए। सोमवार को पुलिस ने लूट की घटना को मारपीट में दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़नामऊ निवासी नंदराम ग्राम कीरतपुर में देसी शराब ठेके का सेल्समैन है। नंदराम ठेका बंद कर साइकिल से घर जा रहा था। उसके झोले में शराब बिक्री के 30 हजार रुपये चाबी आदि रिकार्ड था। जब नंदराम बढ़नामऊ के निकट जगत नगर कॉलोनी के पास से गुजर रहा था, उसी समय घात लगाए बैठे तीन युवकों ने नंदराम को घेर लिया। युवकों ने नंदराम की जमकर पिटाई की, और सिर पर तमंचे की बट मारी। सिर में गहरी चोट लगने से नंदराम बेहोश हो गया। इसी दौरान लुटेरे रुपयों से भरा थैला लूट ले गए। सूचना मिलने पर शराब ठेकेदार रानू दीक्षित वहां पहुंचे और घायल नंदराम को लेकर सेंट्रल जेल चौकी गए। ठेकेदार श्री दीक्षित ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने उनको बोलकर मारपीट की घटना की तहरीर लिखवाई। पुलिस ने लूट की घटना छिपा ली। रानू दीक्षित ने बताया कि घायल नंदराम का प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया, उसके सिर में 3 टांके लगे हैं। हमला करने वाला एक युवक बाइक लिए खड़ा था जबकि दो युवक नंदराम को देख कर खेत से निकले थे। एक युवक ने सिर में तमंचे की बट मारकर नंदराम को घायल कर दिया। ठेकेदार ने कहा कि वह मामले की शिकायत एसपी से दर्ज कराएंगे। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। जांच में जो तथ्य से सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल