fake-receipts-of-shri-ram-janmabhoomi-surrender-fund-were-being-printed-in-khurja-fir-registered-on-three
fake-receipts-of-shri-ram-janmabhoomi-surrender-fund-were-being-printed-in-khurja-fir-registered-on-three 
क्राइम

खुर्जा में छापी जा रही थी श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि की नकली रसीदें, तीन पर एफआईआर दर्ज

Raftaar Desk - P2

- गिरफ्तारी को पुलिस दे रही दबिश बुलंदशहर, 11 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा समर्पण निधि एकत्र की जा रही है। इस अभियान की आड़ में ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र हेतु समर्पण निधि की नकली रसीदें छापने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खुर्जा के मोहल्ला नीलकंठ निवासी श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख सर्वचन ने कोतवाली में तहरीर देकर स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस पर समर्पण निधि की नकली रसीदें छापने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि नकली रसीदें खुर्जा के मोहलला मदार दरवाजा स्थित आरएच प्रिटिंग प्रेस में छापी जा रही हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर नकली रसीदें जब्त की। इस मामले में दीपक ठाकुर निवासी एदलपुर धीमरी थाना कोतवाली देहात, राहुल निवासी बोहरावास थाना खुर्जा देहात और इकलाख निवासी मदार दरवाजा कोतवाली खुर्जा नगर के खिलाफ धारा 420 और 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी एनके शर्मा ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in