factory-watchman-killed-laborer-by-stabbing-head-of-laborer
factory-watchman-killed-laborer-by-stabbing-head-of-laborer 
क्राइम

फैक्ट्री चौकीदार ने मजदूर महिला के सिर पर सरिये के ताबड़तोड़ वार कर की हत्या

Raftaar Desk - P2

जयपुर,13 मई(हि.स.)। सांगानेर सदर थाना इलाके में शुक्रवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद में फैक्ट्री चौकीदार ने मजदूर महिला के सिर पर सरिये के ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस की कई टीमें आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र महावर ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में चोखी ढाणी के पीछे रहने वाला किशन मीणा और उसकी पत्नी मनभर सीतापुरा एरिया में अलग-अलग फैक्ट्री में मजदूरी करते है। लॉक-डाउन की वजह से आर्थिक तंगी आने के कारण मनभर चूल्हे पर खाना पकाती थी। इस वजह से वह फैक्ट्री से लौटते समय लकड़ियां बीनते हुए घर पहुंचती थी। शुक्रवार को ईद की वजह से छुट्टी होने के कारण किशन घर पर रुक गया था, जबकि मनभर काम के लिए फैक्ट्री चली गई थी। शाम को वह फैक्ट्री से निकली तो लकड़ियां बीनते हुए घर जा रही थी। इसी दौरान के एक फैक्ट्री के बाहर लकड़ियां बीनते हुए गार्ड उमेश नाथ ने उससे झगड़ा किया। इसके बाद आक्रोशित उमेश ने मनभर के सिर में सरिए से वार कर दिए, जिसे वह खून से लथपथ हो गई और वहीं निढाल होकर गिर गई। इसके बाद उमेश नाथ मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री के मालिक ने घर जाते समय मनभर को देखकर पुलिस को सूचना दी और महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मनभर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत से शिनाख्त के बाद मृतका के पति को सूचना दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर मृतका के पति किशन मीणा ने उमेश नाथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप