क्राइम

उज्जैन एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 31 जुलाई (हि.स.)। उज्जैन में अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। एसपी की शिकायत पर शुक्रवार को उज्जैन साइबर सेल और माधव नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। माधव नगर थाना पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नाम से अज्ञात बदमाश द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई और 29 जुलाई से 30 जुलाई के बीच कई लोगों से उस फर्जी आई से पैसों की मांग की गई। एसपी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। वहीं, माधव नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in