क्राइम

पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के नाम से किसी ने बना डाला फर्जी फेसबुक अकाउंट, पालमपुर पुलिस को दी शिकायत

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 01 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रविंद्र सिंह रवि एक बार फिर चर्चा में आए हैं। पहले अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ पत्र बम प्रकरण से चर्चा में रहने वाले रवि इस बार उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने से चर्चा में आए हैं। पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने पालमपुर पुलिस में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने की बीते दिन शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कर ली है, अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये अकाउंट किसने बनाया। रवि ने ही मामले की गंभीरता को देख इसकी शिकायत साइबर सेल को भेजी थी। वह जानना चाहते हैं कि उनके नाम से बनी फेसबुक आइडी का संचालन कहां से और कौन व्यक्ति कर रहा है। पुलिस के मुताबिक शिकयत में बताया गया है कि बीते अप्रैल माह से ही उनके नाम से फेसबुक आइडी बनी है। उन्हें इस बात की जानकारी कार्यकर्ताओं से मिली, इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दी। रवि को आशंका है कि उनके नाम पर कहीं किसी तरह की ठगी करने का षड्यंत्र तो नहा रचा जा रहा हो। उनकी छवि को खराब करने का भी प्रयास भी हो सकता है। ऐसे में पुलिस फर्जी आइडी बनाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करे। डीएसपी कांगड़ा अमित शर्मा का कहना है कि रविंद्र सिंह रवि के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने की शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने बीते दिन 31 जुलाई को यह शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का साइबर सेल पता लगाने में जुट गया है कि इसके पीछे कौन है। वहीं पुलिस इस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in