driver-caught-stealing-jewelry-of-passengers-in-auto
driver-caught-stealing-jewelry-of-passengers-in-auto 
क्राइम

ऑटो में सवारियों के गहने चोरी करने वाला चालक पकड़ा

Raftaar Desk - P2

-गिरोह से चोरी की घटनाओं का होगा खुलासा ग्वालियर, 29 जून (हि.स.)।इन्दरगंज थाना पुलिस ने ऑटो में सवारियों को बैठाने के बाद चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चालक को पकड़ लिया है। गिरोह के सदस्य पहले सवारियों को बैठाते थे और जैसे ही उनको मौका मिलता था वह बैग से नगदी, गहने चोरी करके फरार हो जाते थे। पुलिस ने चालक को पकड़कर गिरोह के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है। शहर के इन्दरगंज और पड़ाव थाना और अन्य थानों में ऑटो से गहने, नगदी चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान किया हुआ था। इन्दरगंज थाना पुलिस ने उस ऑटो चालक को पकड़ लिया है, जो गिरोह के कहने पर अपने ऑटो में सवारियां बैठाता था। पकड़ा गया ऑटो चालक नितिन पुत्र राजू कुशवाह निवासी राय कॉलोनी चंदन नगर है। नितिन ने बताया कि वह थाटीपुर में ऑटो मालिक से लेकर आता था। नितिन सवारियों को इकराम निवासी दतिया उसके साथी विशाल पुत्र सावंत पाथरे निवासी नगला खुशियाली शाहगंज और नागपुर के रहने वाले एक अन्य चोर के कहने पर बैठाता था। गिरोह के लोग जैसे ही इशारा करते थे नितिन उन्हीं को ऑटो में सवारियोंं को बैठा लेता था। रास्ते में सवारी के बैग से गहने और नगदी चोरी करने के बाद गिरोह रास्ते में उतर जाता था। जबकि नितिन सवारी के साथ ही रहता था कि ताकि उसके ऊपर कोई शंका न करे। जब नितिन की हरकत का पुलिस को पता चला तो उसे थाटीपुर से गिरफ्तार कर लिया। इन्दरगंज थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन से जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने शहर में अनेक स्थानों से ऑटो में सवारी से माल चोरी करना स्वीकार किया। गिरोह से शहर की कई घटनाओं को खुलासा हो सकता है। नितिन से पुलिस गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद