drdo-officer39s-car-collision-kills-two
drdo-officer39s-car-collision-kills-two 
क्राइम

डीआरडीओ अधिकारी की कार की टक्कर से दो लोगों की मौत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरी जिले के सिविल लाइंस इलाके में शराब पीकर गाड़ी चला रहे डीआरडीओ के असिस्टेंट डायरेक्टर की गाड़ी ने एक रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल रिक्शा चालक की एक सप्ताह बाद मौत हो गई, जबकि घायल महिला की बुधवार को मौत हो गई। इस मामले में आरोपित चालक गौरव बत्रा को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मेडिकल में गौरव के नशे में होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार बीते 25 मार्च की शाम सिपाही अनिल अपनी निजी बाइक पर गश्त करते हुए आईपी कॉलेज के पास पहुंचा। उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार विधानसभा की तरफ से तेज रफ्तार से आई और बस स्टॉप के पास एक पैदल आदमी को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने एक रिक्शे को जोरदार टक्कर मारी जिस पर महिला सवार थी। इस जोरदार टक्कर से रिक्शा चालक और उस पर सवार महिला दूर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद भी चालक मौके पर नहीं रुका और बस अड्डे की तरफ फरार होने लगा। सिपाही ने बाइक से पीछा कर उसे हरियाणा भवन के पास पकड़ लिया। कार चालक की पहचान कालीबाड़ी निवासी गौरव बत्रा के रूप में की गई। वह डीआरडीओ में असिस्टेंट डायरेक्टर है। घायल महिला की बुधवार को हुई मौत घटना की जानकारी मिलने पर थाने से पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इन घायलों की पहचान राजस्थान निवासी सुधीर, मायापुरी निवासी रेणु और रिक्शा चालक श्याम के रूप में हुई। हादसे में घायल सुधीर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं घायल रिक्शा चालक की उपचार के दौरान अप्रैल माह के पहले सप्ताह में मौत हो गई थी। इस घटना में घायल महिला पत्रकार रेणु ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चला रहा था अधिकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया था कि आरोपित शराब के नशे में था। इसके चलते पुलिस ने अरुणा सफ अली अस्पताल में उसका मेडिकल कराया जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में 25 मार्च को ही पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब इस मामले में आईपीसी की धाराओं में बदलाव किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी