dozens-of-vehicles-including-thousands-of-cylinders-burnt-due-to-fire-in-hp-gas-godown
dozens-of-vehicles-including-thousands-of-cylinders-burnt-due-to-fire-in-hp-gas-godown 
क्राइम

एचपी गैस गोदाम मे लगी आग से हजारो सिलिंडर समेत दर्जनो गाड़ि जली

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 16 अप्रैल (हि.स.)।जिले के संतघाट स्थित राधिका ज्योति गैस एजेंसी के गोदाम में आग बीती रात करीब 12 बजे आग लग गई जिस पर शुक्रवार सुबह काबू पाया गया। आग की चपेट मे आते ही गैस सिलिंडर फटने लगा । गैस सिलिंडर के फटने की आवाज सुन आस पास के गांव के लोगो मे अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार समेत आला अफसरों , पुलिस अधिकारियों व आधा दर्जन दमकल भी पहुंच गए ।आग की वजह से गोदाम के अन्दर रखा सभी सिलिन्डर व दर्जनो गाडियां धू-धू कर जलने लगी। आग की तपिश इतनी तेज थी कि संतघाट और बडा नहर से आगे कोई आ नही पा रहा था । वैसे दोनो तरफ पुलिस भी लोगो को आने नही दे रही थी । बलुआ रमपुरवा , तुमकडिया , सरेया ,मथौली भटवलिया से सैकड़ों लोग तिरहुत मेन केनाल बडा नहर आ गये । वही दूसरी तरफ से संतघाट चौक पर शहर से सैकड़ों लोग जमा हो गये । दोनो तरफ पुलिस लोगो को रोक कर सावधान करने लगी । गैस सिलिंडर के फटने की तेज आवाज और ऊंची उठती आग की लपटे देख आस पास के गांव मे भगदड मच गई थी । लोग घरों से निकलकर सरेह (खाली स्थान) मे शरण ले लिए थे। भीषण अगलगी की घटना ने सबको रात भर जगा दिया । सीओ अनिल कुमार ने बताया कि भारी क्षति हुई है। गैस प्रोपराइटर द्वारा आवेदन देने के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अगलगी मे कितना का नुकसान हुआ है । वैसे थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि रात से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक