desired-md-of-chit-fund-company-arrested
desired-md-of-chit-fund-company-arrested 
क्राइम

चिटफंड कंपनी का वांछित एमडी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

-पैरोल से छूटने के बाद काफी दिनों से चल रहा था फरार अयोध्या, 28 फरवरी (हि. स.)। कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज ने काफी दिनों से फरार चल रहे आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित जिले की बहुचर्चित चिटफंड कंपनी ड्रीम बुलियन (एलबीआरवाई) के एमडी अंकित अग्रहरि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द निवासी लोहंगी धनपत गंज थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर द्वारा एलबीआरवाई (ड्रीम बुलियन) नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर क्षेत्रवासी लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी और निवेशकों को उनके पैसे वापस नहीं किए गए थे। जिसके आरोप में जिले के खंडासा और कुमारगंज सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक मुकदमे निवेशकों द्वारा दर्ज कराए गए थे। जिनमें से 2 मुकदमों के आरोप में कुमारगंज पुलिस ने लगभग एक वर्ष पूर्व गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक फर्च्यूनर गाड़ी बरामद की थी और आरोपी युवक को जेल भेज दिया था जेल में निरुद्ध अंकित अग्रहरि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटने के बाद उपरोक्त अंकित काफी दिनों से पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी फरार हो गया था और पुलिस के शिकंजे से बच रहा था। कुमारगंज पुलिस ने चिटफंड कंपनी के एमडी अंकित अग्रहरि के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की थी। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर अंकित अग्रहरि की गिरफ्तारी में पुलिस टीम प्रयासरत थी। रविवार को आरोपी वांछित ड्रीम बुलियन कंपनी के एमडी के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रमेश नगर दो नहरा के पास मौजूद होने की पुलिस टीम को मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह अपने साथ उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव एवं हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा सिपाही फिरोज आलम के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख वांछित आरोपी युवक भागने लगा किंतु पुलिस टीम की सक्रियता से वह धर दबोचा गया। हिन्दुस्थान समाचार/पवन