deoria-interrogation-of-ibran-caught-in-jail-in-encounter
deoria-interrogation-of-ibran-caught-in-jail-in-encounter 
क्राइम

देवरिया : मुठभेड़ में पकड़ा इबरान से जेल में की पूछताछ

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिला कारागार में बंद बदमाश इबरान से विवेचक एसएसआई विपिन मलिक ने जिला कारागार में पूछताछ किया। बदमाश से पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो मुकदमा अगस्त 2020 में दर्ज किया गया था। बदमाश के साथ पिछले दिनों एसएसआई के साथ ही मुठभेड़ हुआ था। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी हुई थी। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बा के समीप सुदामा मद्धेशिया की गल्ले की दुकान से 10 अगस्त 2020 की रात में चोर पिकअप खड़ी कर खाद्यान्न चुरा रहे थे। लोगों के जगने और शोर मचाने के बाद बदमाश पिकअप लेकर फरार हो गए थे। कोतवाली की कोबरा में तैनात सिपाही रितेश राजभर अपने साथी सिपाही के साथ पिकअप का पीछा करने लगे। भीखमपुर रोड पर पुलिया के समीप दोराची नहर के पास चोरों ने पुलिसर्किमयों को रौंदने का प्रयास किया था। इस घटना में इबरान भी शामिल था। बदमाशों ने दोनों पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था। इसके साथ ही उनकी बाइक को नाले में गिरा दिया था। इस मामले में पीड़ित पुलिस कर्मी रितेश राजभर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी विवेचना सदर कोतवाली के एसएसआई विपिन मलिक कर रहे है। उन्होंने जिला कारागार में बंद बदमाश इबरान से घटना में बयान दर्ज किया। घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी ली। विवेचक घटना में शामिल शेष अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी ली। एसएसआई जिला कारागार में एक घंटे तक रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/