क्राइम

देवरिया : बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई ने किशोरियों से की पूछताछ

Raftaar Desk - P2

देवरिया,18 जनवरी (हि.स.)। सीबीआई की टीम ने सोमवार को बालिका गृह कांड में दो पूर्व कर्मचारियों और बालिका गृह में रहने वाली तीन किशोरियों से पूछताछ की। सीबीआई ने सभी का बयान दर्ज किया। इसके बाद दो अन्य पूर्व कर्मचारियों से भी बालिका गृहकांड के बारे बयान दर्ज किया। आने वाले दिनों और लोगों से पूछताछ कर सकती हैं । सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बालिका में पांच अगस्त 2018 को छापेमारी कर 23 संवासिनियों को बरामद किया था। इसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही है। सोमवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी के समय रह रही तीन किशोरियों से पूछताछ अलग-अलग बुलाकर बालिका गृह के बारे में जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने एक-एक किशोरियों को बुलाकर बालिका गृह में खाना, पीना, कब लाया गया, कहां रहती थी। बालिका गृह में रहने के दौरान पढ़ाई और काम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही बालिका गृह में आने जाने वालों के बारे में भी पूछताछ की । किशोरियों के बयान के आधार पर घटना की सच्चाई तक पहुंचने का प्रयास सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम ने संस्था के दो पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ किया। कर्मचारियों से संस्था में कार्यकाल का समय, उनके समय में कितनी बालिकाओं को रखा गया था। उस समय कौन-कौन लोग संस्था में कार्य कर रहे थे। दोनों से पूछताछ के साथ ही उनका भी बयान दर्ज किया । हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति /दीपक-hindusthansamachar.in