deadly-attack-on-excise-department-soldier-one-arrested
deadly-attack-on-excise-department-soldier-one-arrested 
क्राइम

आबकारी विभाग के सिपाही पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। डाबड़ी इलाके में शराब की खेप पकडऩे गए आबकारी विभाग के एक सिपाही और मुखबिर पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर सिपाही और मुखबिर से पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। गश्त करते वहां पहुंचे स्थानीय थाने के सिपाही ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस एक हमलावर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में जुटी है। घायल सिपाही ब्रजेश पांडेय आबकारी विभाग में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि एक मुखबिर ने उसे बिंदापुर पॉकेट चार स्थित श्मशान घाट के पास अवैध शराब की खेप आने की जानकारी दी। रात करीब 11 बजे वह मुखबिर के साथ खेप के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक महिला को इस बात की भनक लग गई। वह जोर-जोर से शोर मचाने लगी और सिपाही को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। शोर शराबे के बीच चार-पांच युवक वहां पहुंचे और ब्रजेश पांडेय और मुखबिर की पिटाई शुरू कर दी। सिपाही ने अपनी पहचान भी बताई लेकिन उन लोगों ने उनकी हत्या करने की धमकी देने लगे। पिटाई करने के साथ-साथ हमला कर रहे युवक सिपाही पर आरोप लगा रहे थे कि उनकी वजह से उन लोगों का धंधा चौपट हो गया है। उसके बाद हमलावरों ने सिपाही और मुखबिर से नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। इसी दौरान डाबड़ी थाने के कांस्टेबल किशन गश्त करते हुए वहां पहुंचा, जिसे देखकर हमलावर फरार हो गए। पीड़ितों को किसी तरह बचाकर सिपाही ने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपित सागर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी