dead-body-of-former-pradhan39s-son-found-on-canal-accused-of-murder-in-electoral-rivalry
dead-body-of-former-pradhan39s-son-found-on-canal-accused-of-murder-in-electoral-rivalry 
क्राइम

नहर किनारे मिला पूर्व प्रधान के बेटे का शव, चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप

Raftaar Desk - P2

- मौके पर पहुंची एसपी के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन बहराइच, 16 अप्रैल (हि.स.)। अकरौरा गांव के पूर्व प्रधान के बेटे का शव शुक्रवार को नहर के किनारे मिला। मुंह में कपड़ा व हाथ बंधे हुए थे। परिजनों ने चुनावी रंजिश में बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। इस बार मृतक की पत्नी में चुनाव मैदान में है। आरोप है कि सामान्य सीट होने पर चुनाव न लड़ने की धमकी मिली थी। हत्या की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव के बाद गोंडा-बहराइच हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर एसपी ने पहुंचकर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पयागपुर थाना के ग्राम सभा अकरौरा की पूर्व प्रधान नीलम चौधरी का 32 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र चौधरी किसी काम से गुरुवार को घर से निकला हुआ था। देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने थाने में गुदशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को लापता युवक का शव देहात कोतवाली क्षेत्र के एक नहर के किनारे मिला। मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और दोनों हाथ बंधे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की दशा देखकर आक्रोशित हो गए और थाने घेराव कर दिया। उसके बाद परिजनों ने गोंडा-बहराइच हाईवे को जामकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। तीन घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। परिजनों का आरोप है कि इस बार सीट सामान्य है। इसलिए विपक्षी लोग चुनाव न लड़ने की धमकी दे रहे थे। इस बार धर्मेंद्र की पत्नी चुनाव लड़ रही थी। चुनावी रंजिश में ही बेटे की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। सूचना पर एसपी सुजाता सिंह, एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ केपी सिंह मौकेे पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन देकर जाम को खत्म करवाया। एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। हिनदुस्थान समाचार/राहुल/दीपक