dead-body-found-on-road-fear-of-murder
dead-body-found-on-road-fear-of-murder 
क्राइम

सड़क पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

Raftaar Desk - P2

बागपत, 29 जनवरी(हि. स.)। जिले के रमाला थाना क्षेत्र के बासौली गांव के रजवाहे के पास संपर्क मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को फोटोग्राफर का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने सड़क पर अधेड़ का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। लोग माैके पर पहुंचे तो शव की पहचान बासौली के श्रवणपाल के रूप में हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि फोटोग्राफर की हत्या की गई है। इस बात को देखा जा रहा है कि हत्या गोली मारकर की गई या धारदार हथियार से। बासौली गांव निवासी 52 वर्षीय श्रवणपाल पुत्र ज्वाला सिंह बड़ौत में बावली राेड पर फोटोग्राफर की दुकान करता है। वह हर रोज गांव से साइकिल पर आना जाना करता है। श्रवण के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम लोगों ने सूचना दी कि श्रवण का शव संपर्क मार्ग पर रजवाहे के पास पड़ा है। साइकिल भी चंद कदम दूर ही पड़ी है, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक श्रवण शादीशुदा है और उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। घटना के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि फोटोग्राफर के पेट में गोली लगी है या किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति का पता चलेगा। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in