Dead body burned in Kanpur by farmer, police interrogating an accused
Dead body burned in Kanpur by farmer, police interrogating an accused 
क्राइम

कानपुर में किसान की हत्या कर शव जलाया, एक आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जनपद के ग्रामीण इलाके की घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत किसान की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मृतक किसान के शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। ग्रामीणों ने अधजला शव खेत में देख घटना की जानकारी हुई और गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के आरोप पर गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर हत्याकांड की जांच शुरु कर दी है। घाटमपुर थाना स्थित नंदना चौकी क्षेत्र के नंदना गांव के मजरा दौलतपुर का रहने वाले शिवशंकर संखवार (55) किसान था। खेत में लगी फसल को अन्ना मवेशियों के आतंक से बचाने के लिए किसान रखवाली करने के लिए शुक्रवार को खेत पर गया था। शनिवार को देर तक उनके न लौटने पर पत्नी सुशीला बेटी के साथ किसान पति को खोजने के लिए घर से निकल गए। तलाश करते हुए ग्रामीणों के साथ जब वह लाही के खेत पहुंचे, जहां अधजला शव देखकर उनके होश उड़ गए। अधजला शव देखते ही सभी के होश उड़ गए और पलक झपके ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर घाटमपुर थाना फोर्स मौके पर पहुंच गया और छानबीन शुरु की गई। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। खेत में खून के छींटें व मिट्टी में खींचतान करने के निशान मिले। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पत्नी ने गांव के ही अमित कुशवाहा पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया। इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसान की हत्या कर अधजला शव मिला है। मृतक के परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच व रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in