dalit-youth-thrashed-for-messaging-upper-caste-girl-in-karnataka
dalit-youth-thrashed-for-messaging-upper-caste-girl-in-karnataka 
क्राइम

कर्नाटक में ऊंची जाति की लड़की को मैसेज करने पर दलित युवक की पिटाई

Raftaar Desk - P2

दावणगेरे (कर्नाटक), 17 मई (आईएएनएस)। दलित कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य के इस जिले में एक ऊंची जाति की लड़की को मैसेज भेजने पर अपने समुदाय के 20 वर्षीय युवक पर हुए नृशंस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने चन्नागिरि के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। घटना 13 मई को दावणगेरे तालुक के अत्तिगरे गांव में हुई थी। आरोपी पीड़िता गणेश को अज्ञात स्थान पर ले गया था और उस पर बेरहमी से हमला कर दिया था। उन्होंने क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। आरोप है कि इस वारदात में 60 से ज्यादा लोग शामिल हैं। पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोप यह भी है कि सवर्ण जाति के आरोपितों ने पीड़ित गणेश को दो दिन तक प्रताड़ित किया और गांव में उसे आधा नंगा घुमाया। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने मायाकोंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अत्तिगरे ग्राम पंचायत सदस्य बबन्ना हरीश समेत अन्य आरोपियों ने पीड़िता की मां को दो दिन तक कमरे में बंद रखा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की ने सबसे पहले पीड़ित को हाय मैसेज किया था। आगे की जांच जारी है। --आईएएनएस एचके/एसजीके