क्राइम

साइबर क्राइम : कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर खाते से 76 हजार निकाले

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर की रहने वाली एक युवती को शातिर ने झांसे में लेकर कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताते हुए खाते से 76 हजार की रकम साफ कर दी। पीडिता ने अब प्रतापनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि बलदेव नगर हाल प्रथम विस्तार कमला नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाली नरगिस पुत्री स्व. अबरार अहमद शेख ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गुरुवार की शाम को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और खुद को कस्टमर केयर टेकर बताकर उसके अकाउंट की जानकारी हासिल की और यूपीआईडी की जानकारी हासिल करके दो- तीन बार में उसके खाते से कुल 76 हजार रूपयों की ऑनलाइन निकासी कर डाली। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in