cybercrime-hotel-employee-scanned-qr-code-65-thousand-crossed-from-account
cybercrime-hotel-employee-scanned-qr-code-65-thousand-crossed-from-account 
क्राइम

साइबर क्राइम: होटल कर्मचारी ने क्यूआर कोड किया स्कैन, खाते से 65 हजार पार

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। शहर के सर्किट हाऊस रोड स्थित एक होटल कर्मचारी के खाते से 65 हजार की नगदी शातिर ने निकाल दी। उसके पास एक क्यू आर कोड भेजा गया। जिसे स्कैन करते ही दो बार में बैंक से रकम साफ हो गई। अब पीडि़त ने रातानाडा थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है। थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि मूलत: अलवर हाल सर्किट हाऊस रोड स्थित रणबंका होटल कर्मचारी विनोद पुत्र गंगाराम बैरवा की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर मंगलवार को किसी शख्स ने क्यूआर कोड भेजा था। जिसे उसने स्कैन कर लिया था। तब शातिर ने उसके खाते से दो बार में 65 हजार रूपए निकाल लिए। पहले 59 हजार 500 फिर छह हजार से ज्यादा रकम निकाली गई। रातानाडा पुलिस ने इसमें अब आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है। बता दें कि दो दिन पहले भी एक महिला को शातिर ने क्यूआर कोड स्कैन कराने के उपरांत खाते से 98 हजार रूपए पार कर लिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in