cybercrime-90-thousand-rupees-withdrawn-from-account-by-taking-otp-number
cybercrime-90-thousand-rupees-withdrawn-from-account-by-taking-otp-number 
क्राइम

साइबर क्राइम : ओटीपी नंबर लेकर खाते से निकाले 90 हजार रुपये

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। शहर के रातानाडा स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से बुधवार को शातिर ने ठगी कर ली। उससे बैंक संबंधी जानकारी जुटाने के साथ ओटीपी नंबर हासिल किए। उसके खाते से 90 हजार रुपये पार कर लिए गए। रातानाडा पुलिस अब इसमें जांच कर रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने यह रिपोर्ट दी। इसके अनुसार पुलिस कोबताया कि 3 अप्रेल की शाम चार बजे के करीब अज्ञात व्यक्ति ने उसको मोबाइल पर कॉल करके खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसके बैंक खाते की जानकारी हासिल करके उसकी ओटीपी प्राप्त किए। फिर खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप