cyber-police-returned-rs-183-lakh-to-the-victim39s-account
cyber-police-returned-rs-183-lakh-to-the-victim39s-account 
क्राइम

साइबर पुलिस ने पीड़ित के खाते में लौटाए 1.83 लाख रुपये

Raftaar Desk - P2

बस्ती, 08 अप्रैल (हि.स.) साइबर क्राइम सेल टीम ने गुरुवार को ठगी करने वाले गिरोह से पीड़ित का एक लाख 83 हजार रुपये उसके खाते में वापस कराये हैं। साइबर क्राइम के सेल थाना प्रभारी सन्त नरायण यादव ने बताया है कि नगर थाना क्षेत्र निवासी उमेश मौर्य ने बीते दिनों तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि जालसाजों ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस जमा करवाने के नाम पर उनके खाते से एक लाख 83 हजार सात सौ रुपये ठग लिए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल जांच कर रही थी। कार्रवाई के बाद साइबर टीम ने सम्पूर्ध धन उसके खाते में वापस करा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक