cyber-crime-facebook-id-of-jnvu-vice-chancellor-hacked-cyber-thugs-asking-for-money
cyber-crime-facebook-id-of-jnvu-vice-chancellor-hacked-cyber-thugs-asking-for-money 
क्राइम

साइबर क्राइम: जेएनवीयू के कुलपति की फेसबुक आईडी हैक, साइबर ठग मांग रहे पैसे

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 21 जून (हि.स.)। कमिश्ररेट पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए नई मुहिम चलाने के लिए साइबर वारियर के लिए दो दिनों से ऑरियेंटेशन कार्यक्रम चला रही है। साइबर ठग रोजाना ठगी के नए तरीके भी ढूंढने में लगे है। सोमवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति की फेसबुक आईडी को हैक करने का मामला सामने आया गया। अब साइबर ठग उनके परिचितों से पैसे मांगने लगे है। हालांकि उन्होंने अभी संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट नहीं है। मगर उन्होंने अपने बयां में यह बात कही है। वे साइबर ठगों का शिकार होने से बच गए। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति पीसी त्रिवेदी सोमवार को इसका शिकार होने से बच गए। किसी शातिर ने आज उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया। इसके बाद उसने लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। जानकारी मिलते ही कुलपति हरकत में आए और उन्होंने न केवल पुलिस को सूचना दी बल्कि अपने सभी दोस्तों को भी इस बारे में अवगत करवा दिया. ताकि कोई इस शातिर के झांसे में आकर मेरे नाम से पैसे न दे। मीडिया बयां में दी जानकारी: कुलपति त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार सुबह मेरे पास कुछ दोस्तों के फोन आए। उनके माध्यम से पता चला कि किसी शातिर ने मेरी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है। मेरे दोस्तों को इस बात से पता चला कि उसमें सिर्फ आठ दोस्त ही दर्शा रहे थे। जबकि मेरे फेसबुक पर बड़ी संख्या में दोस्त है। जानकारी मिलते ही मैने भी पता किया। इस पर सामने आया कि मेरे नाम से शातिर व्यक्ति लोगों से पैसे मांग रहा है। मेरे कुछ दोस्तों ने इससे बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी मांगी तो उसने अपने एक दोस्त के पेटीएम के बारे में जानकारी भेज दी। हालांकि किसी ने मेरे नाम से उसे पैसे नहीं भेजे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर