अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 36 लाख रुपये का सोना
अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 36 लाख रुपये का सोना 
क्राइम

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 36 लाख रुपये का सोना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 जुलाई (हि.स.)। अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार की देर शाम को कस्टम विभाग ने दो यात्रियों को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से युवक को करीब 564.00 ग्राम सोना बरामद किया है। उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि सोमवार की शाम को एयरपोर्ट पर विमान संख्या एसजी-9665 से उतरे दो यात्रियों को कस्टम विभाग ने हिरासत में लेकर तलाशी ली। इनके पास से 564.00 ग्राम सोना बरामद हुआ है। यह लोग सोना बेल्ट की बक्कल और ब्रेसलेट में छिपाकर ला रहे थे। बरामद सोने की कीमत करीब 26, 62,200 रुपये बताई जा रही है। सोने को जब्त कर इन आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in