क्राइम

अपराधियों ने पटना में ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को मारी गोली

Raftaar Desk - P2

पटना, 31 जनवरी (हि.स.)।अपराधियों ने ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी।सब-इंस्पेक्टर गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटलपी (पीएमसीएच)रेफर किया गया है। यह घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है,जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार जख्मी सब-इंस्पेक्टर की पहचान रेल पुलिस में तैनात एस आई विपिन कुमार सिंह के रुप में हुई है। वे शनिवार की रात बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे।इसी दौरान स्टेशन कैंपस में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। विपिन सिंह जब अज्ञात अपराधियों को घटनास्थल से खदेड़कर वापस स्टेशन कैंपस में लौटे तो एक अज्ञात अपराधी ने उन पर फायरिंग कर दी।फायरिंग की इस घटना में सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह को कंधे के नीचे गोली लगी, जिससे वो जख्मी हो गए. फायरिंह की घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए रेल थाना प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर को कंधे के नीचे गोली लगी हैै। फिलहाल दारोगा का इलाज पटना के अस्पातल में चल रहा है। मामले की जानकाी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही रेल एसपी भी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।बाढ़ स्टेशन कैंपस में सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से रेल पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति हैै। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश-hindusthansamachar.in