complaint-of-harassment-by-husband-and-mother-in-law-when-girls-are-born
complaint-of-harassment-by-husband-and-mother-in-law-when-girls-are-born 
क्राइम

लड़कियां पैदा होने पर पति व सास द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 02 अप्रैल (हि.स.)। लड़कियां पैदा होना अभी भी कई जगह अभिशाप माना जा रहा है। इसी कारण कई महिलाओं को प्रताडि़त भी होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले में सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक महिला ने शुक्रवार को अपने पति आमिन पुत्र सुभान खान एवं सास कुलसुम बी के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पति व सास ने लड़कियां पैदा होने की बात को लेकर अक्सर ताने मारते हैं एवं मारपीट कर शारीरिक तथा मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जाता है। फरियादिया महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 323,34 भादवि एवं 3/4 दहेज प्रति अधि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी