complaint-accused-of-forcing-forcible-conversion-complaint-on-husband
complaint-accused-of-forcing-forcible-conversion-complaint-on-husband 
क्राइम

पति पर लगाया जबरन मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप, शिकायत

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 20 मार्च (हि.स.)। मतांतरण को लेकर मेरठ में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। कंकरखेड़ा निवासी एक हिंदू युवती ने एसएसपी से शिकायत करके अपने मुस्लिम पति पर खुद पर मतांतरण करने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कंकरखेड़ा निवासी युवती के मुताबिक, उसने सात साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेख सरीफुल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में उसका एक बेटा भी है। युवती का आरोप है कि अब उसका पति और ससुराल वाले जहां उससे पांच लाख रुपये का दहेज मांग रहे हैं। वहीं उस पर मतांतरण का दबाव बना रहे हैं। उसके बेटे की भी खतना कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी कर ली है। उसका पति एक बड़ी मोबाइल कंपनी में इंजीनियर है और फिलहाल राजस्थान में तैनात है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय साहनी ने कंकरखेड़ा पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप