collector-proceedings-in-palghar-for-violating-corona-protocol
collector-proceedings-in-palghar-for-violating-corona-protocol 
क्राइम

पालघर में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कलेक्टर की कार्यवाही

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के आदेश लागू हो चुके हैं। पालघर जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच जिले में बोईसर अलेवाड़ी नांदगाव के पास शाम को रिसॉर्ट में जिला कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसल और पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने छापा मारा और 47 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पालघर जिले में दुकानों, बाजारों और रिक्शा परिवहन पर 5 अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया गया है। लिहाजा, जिला कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अलेवाडी इलाके में स्थित रिसॉर्ट में रविवार रात की गई छापेमारी के दौरान पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने रात्रि कर्फ्यू और अन्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता पाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रिसॉर्ट के कर्मियों तथा ग्राहकों समेत 47 लोगों को भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र