cm-stalin-inaugurates-tamil-nadu-police-museum
cm-stalin-inaugurates-tamil-nadu-police-museum 
क्राइम

सीएम स्टालिन ने किया तमिलनाडु पुलिस संग्रहालय का उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को 6.47 करोड़ रुपये की लागत से बने तमिलनाडु पुलिस संग्रहालय का उद्घाटन किया। पुराने पुलिस आयुक्त के कार्यालय में स्थित पुलिस संग्रहालय में पुलिस बल द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों, उनकी वर्दी, संगीत वाद्ययंत्र, नकली मुद्रा छपाई मशीनों आदि को प्रदर्शित किया गया है। पुलिस संग्रहालय में अन्य प्रदर्शनियां पुलिस द्वारा बरामद की गई मूर्तियां, बम, बम का पता लगाने वाले उपकरण, ब्रिटिश शासन के दौरान पुलिस बल द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बंदूकों और तलवारों के प्रकार, महत्वपूर्ण घोषणाएं, डॉग स्क्वायड की तस्वीरें और अन्य चीजे भी हैं। सरकार ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा और 1 अक्टूबर से केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस