city-sp-demands-action-against-kidnappers
city-sp-demands-action-against-kidnappers 
क्राइम

सिटी एसपी से अपहर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। विवेक विहार निवासी डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी ने नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत 31 जनवरी को अपने आवास से हुए अपहरण के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डॉक्टर द्विवेदी का गत 31 जनवरी को सायंकाल 5ः30 बजे उस समय 5 व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था जब वे अपने आवास पर बैठे थे। डॉ अशोक कुमार द्विवेदी ने 6 फरवरी को ज्वालापुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट (संख्या 84 अंतर्गत धारा 364) दर्ज कराई थी। इसमें कार्रवाई न होने पर उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी सुनील शर्मा ने अपने चार साथियों के साथ सफेद रंग की स्कार्पियो (यूपी 25 एवी 1935) से उनका अपहरण कर लिया था। नशे के इंजेक्शन और मुंह पर टेप लगाकर उनको बरेली ले जाया गया तथा 2 दिन तक मारपीट कर 19,000 रुपये एवं कलाई घड़ी लूट ली थी। अपहरणकर्ता उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उनकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन अपहरण के सीसीटीवी फुटेज तथा पुलिस के दबाव के कारण उनको छोड़ना पड़ा था। रिपोर्ट में सुनील शर्मा, रामसेवक शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, सर्वेश द्विवेदी तथा अखिलेश द्विवेदी को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि अपहरण की साजिशकर्ता उनकी पत्नी मीना कुमारी है, जो उनके मकान को अपने नाम कराना चाहती है। अपहरण के कारण का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि अपने भाई की पत्नी से विशेष नजदीकियों के कारण अपनी जान का खतरा समझकर उन्होंने 2008 में ही घर छोड़कर अलग रहना प्रारंभ कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद