cisf-returns-passenger-bag-full-of-rupees-on-metro
cisf-returns-passenger-bag-full-of-rupees-on-metro 
क्राइम

मेट्रो पर रुपए से भरा बैग सीआईएसएफ ने यात्री को लौटाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। मेट्रो स्टेशन पर भूलवश रुपए से भरा बैग छोड़कर चले गए एक यात्री को उसका बैग सुरक्षित लौटा दिया। बैग में करीब एक लाख रुपए के अलावा कई दूसरे महंगे व जरूरी सामान मौजूद थे। घटना के बाद उक्त यात्री ने सीआईएसएफ कर्मियों का धन्यवाद किया और उनकी प्रशंसा की। घटना की पुष्टि करते हुए सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गत 25 मार्च दस बजे के आसपास कोहट एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन की है। जहां सुरक्षा जांच के दौरान एएसआई मुंगी लाल ने पाया कि एक्स-बिस मशीन में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है। सीआईएसएफ कर्मी ने जब आसपास मौजूद लोगों से बैग के बारे में पूछा तो किसी ने दावा नहीं किया। तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से वहां से लोगों को हटाकर बैग की जांच की गई। जब किसी खतरनाक वस्तु के नहीं होने की पुष्टि हो गई, उसके बाद बैग की तलाशी ली गई, जहां एक लाख रुपए नगद, लैपटॉप समेत अन्य कई सामान व दस्तावेज मौजूद थे। बैग सुरक्षित रख लिया गया और उसके मालिक की तलाश की जाने लगी। उधर, कुछ देर बाद पीतमपुरा निवासी महेश कुमार अग्रवाल नामक एक शख्स मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे और बताया कि वे अपना बैग भूल गए थे। उनसे बैग की पूरी पूछताछ करने के बाद आखिरकार बैग उन्हें लौटा दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी